Wednesday , December 4 2024
Breaking News

IPL का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में

Share this

नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में दो साल बाद वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स इस टी20 लीग के 11वें सत्र की शुरुआत करेंगे. आईपीएल के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा जिसके साथ सुपरकिंग्स की आईपीएल में वापसी होगी जिसे भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के कारण दो साल के लिए निलंबित किया गया था.

एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर के स्थल की अभी पुष्टि नहीं की गई है जबकि क्वालीफायर एक और फाइनल क्रमश: 22 और 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे. आईपीएल वेबसाइट पर जारी कार्यक्रम के अनुसार 48 मैच रात को खेले जाएंगे जबकि 12 मैच दोपहर बाद होंगे. उद्घाटन समारोह छह अप्रैल को मुंबई में होगा. आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले महीने मैचों के समय में बदलाव का प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स का आग्रह स्वीकार कर लिया था. प्रसारणकर्ता ने सिफारिश की थी कि दोपहर बाद चार बजे होने वाला मैच शाम साढ़े पांच बजे से जबकि रात आठ बजे होने वाले मैच सात बजे से खेला जाए.

हालांकि आईपीएल राजस्व माडल में 50 प्रतिशत की हितधारक फ्रेंचाइजियों के एक वर्ग ने समय बदलने की शिकायत दी क्योंकि ऐसा उनकी सलाह के बिना किया गया. मैच अगर जल्दी शुरू होता तो इसका मतलब था कि रात को मैच जल्दी खत्म होता जिससे इसे प्राइम टाइम में जगह मिलती. सार्वजनिक परिवहन नहीं मिलने और खिलाड़िेयों के रात को होटल देर से पहुंचने के कारण मैच के समय में बदलाव पर विचार किया गया था.

बीसीसीआई ने मैच के समय को लेकर यथास्थिति बरकार रखी है लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी प्रसारणकर्ता के साथ अब भी समय में बदलाव करने की कोशिश कर रही हैं. टूर्नामेंट के 11वें साल में पहला दोहरा मुकाबला आठ अप्रैल को होगा जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मेजबानी करनी है. राजस्थान रायल्स की टीम भी दो साल के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही है और अपने अभियान की शुरुआत नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में करेगी.

1. 7-अप्रैल-2018 ( 5:30pm) – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
2. 7-अप्रैल-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
3. 8-अप्रैल-2018 (5:30pm)- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
4. 8-अप्रैल-2018 (7:00pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
5. 9-अप्रैल-2018 (7:00pm) – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स – (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
6. 10-अप्रैल-2018 (7:00pm) – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स – (ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
7. 11-अप्रैल-2018 (7:00pm) –    सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
8. 12-अप्रैल-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
9. 13-अप्रैल-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
10.  14-अप्रैल-2018 (5:30pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
11. 14-अप्रैल-2018 (7:00pm) – मुंबई बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महारष्ट्र)
12. 15-अप्रैल-2018 (5:30pm) -कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
13. 15-अप्रैल-2018 (7:00pm) – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
14. 16-अप्रैल-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
15. 17-अप्रैल-2018 (7:00pm) – कोलकाना नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
16. 18-अप्रैल-2018 (7:00pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
17. 19-अप्रैल-2018 ( 7:00pm) – मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
18. 20-अप्रैल-2018 (7:00pm) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
19. 21-अप्रैल-2018 ( 5:30pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
20. 21-अप्रैल-2018( 7:00pm) -राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
21. 22-अप्रैल-2018(5:30pm) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
22. 22-अप्रैल-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
23. 23-अप्रैल-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
24; 24-अप्रैल-2018 (7:00pm) -सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
25. 25-अप्रैल-2018 (7:00pm) किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
26.  26-अप्रैल- 2018 (7:00pm) – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
27. 27-अप्रैल-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, तमिलनाडु)
28. 28-अप्रैल-2018 (5:30pm) – मुंबई इंडियंस के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
29. 28-अप्रैल-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
30. 29-अप्रैल-2018 (5:30pm) – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
31. 29-अप्रैल-2018 (7:00pm) – मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
32. 30-अप्रैल-2018 (7:00pm) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
33. 01-मई-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
34. 02-मई-2018 (7:00pm) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
35. 03-मई-2018 (7:00pm) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
36. 04-मई-2018 (7:00pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
37. 05-मई-2018 (5:30pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
38. 05-मई-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
39. 06-मई-2018 (5:30pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
40. 06-मई-2018 (7:00pm) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
41. 07-मई-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
42. 08-मई-2018 (7:00pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
43. 09-मई-2018 (7:00pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
44. 10-मई-2018 (7:00pm) – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
45. 11-मई-2018 (7:00pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
46. 12-मई-2018 (5:30pm) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, कर्नाटक)
47. 12-मई-2018 (7:00pm) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
48. 13-मई-2018 (5:30pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
49. 13-मई-2018 (7:00pm) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, कर्नाटक)
50. 14-मई-2018 (7:00pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
51. 15-मई-2018 (7:00pm) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद)
52. 16-मई-2018 (7:00pm) – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली)
53. 17-मई-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
54. 18-मई-2018 (7:00pm) – मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र)
55. 19-मई-2018 (5:30pm)  – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
56. 19-मई-2018 (7:00pm) – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान)
57. 20-मई-2018 (5:30pm) – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
58. 20-मई-2018 (7:00pm) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
59. 21-मई-2018 (7:00pm) – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)
60. 23-मई-2018 (7:00pm) – TBC Vs TBC, Qualifier 1 (एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु)
61. 24-मई-2018 (7:00pm) – TBC Vs TBC, Eliminator (ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
62. 25-मई-2018 (7:00pm) – TBC Vs TBC, Qualifier 2 (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, कर्नाटक)
63. 27-मई-2018 (7:00pm) – TBC Vs TBC, फाइनल (मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, महाराष्ट्र)

Share this
Translate »