नई दिल्ली. आईसीसी ने क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला किया है. क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की भारत में मेजबानी को लेकर रास्ता अब साफ हो गया है, जबकि इसके बाद 2022 में इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस पर फैसला भारतीय क्रिंकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है. इस तरह से 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना तय हो गया है, जबकि 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी20 का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगी.
Disha News India Hindi News Portal