नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिये दुनिया भर में जारी वैक्सीन बनाने की मुहिम में फिलहाल एक बड़ी कामयाबी सामने आई है। जिसके तहत रूस ने दावा किया है कि उसने कोराना वैक्सीन बना ली है और उसका परीक्षण भी कर लिया है। इस बड़ी खबर के साथ ही दुनिया भर के लोगों ने फिलहाल काफी हद तक राहत सी महसूस की है।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस ने बड़ा दावा किया है। रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया गया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एलान किया कि ये दुनिया की पहली सफल वैक्सीन है और रूस के स्वास्थय्य मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है।
रूस की समाचार एजेंसी एएफपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप किया है। मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को सफल करार दिया और इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज बनाया जाएगा।
Disha News India Hindi News Portal