लखनऊ. उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर के भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है. वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे. लखनऊ में उनकी मौत के बाद उनके क्षेत्र में शोक का माहौल है. जन्मेजय सिंह सदर तहसील के देवगांव के रहने वाले थे. वह 75 वर्ष के थे.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. इस दौरान उन्हें सिविल अस्पताल फिर लोहिया संस्थान ले जाया गया. उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. डॉक्टर जब तक स्थिति को संभालते उनकी मौत हो चुकी थी. इलाज के दौरान विधायक का कोरोना टेस्ट भी किया गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
जन्मेजय सिंह का जन्म 7 जुलाई, 1945 को देवरिया में त्रिलोकीनाथ सिंह के घर हुआ था. उनकी पत्नी का नाम गुजराती देवी है और उनके 3 बेटे और 4 बेटियां हैं. वह बीजेपी से लगातार दो बार से विधायक थे. 2012 में उन्होंने बसपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह को हराया था. वहीं 2017 में उन्होंने सपा के उम्मीदवार जेपी जायसवाल को बड़े अंतर से मात दी थी.
Disha News India Hindi News Portal