Friday , December 13 2024
Breaking News

PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध, भारत सरकार का बड़ा निर्णय

Share this

नई दिल्ली. भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार 2 सितम्बर को मोबाइल गेम पबजी समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन के मोबाइल एप्स पर भारत की यह तीसरी डिजिटल स्ट्राइक है. इससे पहले जून अंत में भारत ने टिकटॉक समेत 47 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था और उसके बाद जुलाई अंत में 59 एप्स प्रतिबंधित किए थे. सरकार ने इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है.

इन एप्लीकेशन पर लगा प्रतिबंध

प्रतिबंधित एप्स की इस लिस्ट में कई लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल हैं. इनमें लोकप्रिय गेम पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट, बायडू, सुपर क्लीन, शायोमी का शेयरसेव, वीचैट वर्क, साइबर हंटर और इसका लाइट वर्जन, गेम ऑफ सुल्तान्स, गो एसएमएस प्रो, मार्वेल सुपर वार, लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार, राइज ऑफ किंगडम्स, गैलरी वॉल्ट, स्मार्ट एपलॉक (एप प्रोटेक्ट), डुअल स्पेस, क्लीनर-फोन बूस्टर, लैमोर, सिना न्यूज और टेंसेंट वाचलिस्ट आदि शामिल हैं.

Share this
Translate »