Friday , April 26 2024
Breaking News

एक हफ्ते में अध्यापकों के 31661 पद भरेगी यूपी सरकार

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा कदम उठाया है. सरकार 31661 पदों पर एक हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 31661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक हफ्ते में पूरा करने को कहा है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के 69000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को टीटीई की परीक्षा कराई थी. प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने फिलहाल 31661 पदों पर भर्ती की छूट दी है. योगी आदित्यनाथ सरकार अब इन्हीं 31661 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरी करेगी.

यह है मामला

दरअसल, यूपी सरकार ने 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं, लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 सीटों में 37,339 पदों की भर्ती पर सरकार को रोक लगाने के आदेश दिए थे. बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी.

प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा था पत्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को बेरोजगारी पर लेटर लिख प्रदेश के युवाओं के दर्द के बारे में बताया था. उन्होंने लेटर में लिखा कि बेरोजगार युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. मैं बेरोजगार युवाओं से बात करने के बाद उनकी समस्याओं के बारे में आपको पत्र लिख रही हूं. युवा मजबूरी में कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. इनकी कहानी सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं समझ नहीं पा रही कि सरकार नइनके प्रति इतना निर्मम स्वभाव क्यों बनाया हुआ है, जबकि यही यूपी की आने वाली पीढ़ी है.

Share this
Translate »