अबु धाबी. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज यूएई में हो चुका है. इस सीजन का पहला मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
सबसे बड़ा खिताब जीता सैमसंग का नया फोन, धाकड़ परफॉर्मेंस
टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे. हालांकि कोरोना वायरस के कारण लीग दर्शकों की मौजूदगी के बिना ही खेली जा रही है, जिस वजह से फैंस का जोश मैदान पर नजर नहीं आया.
चेन्नै सुपर किंग्स- मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी गिडी
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Disha News India Hindi News Portal