Thursday , April 25 2024
Breaking News

यूपी में समोसा खाते ही तीस से अधिक लोग बीमार, हलवाई पुलिस हिरासत में

Share this

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के गांव देवगांव में रविवार 4 अक्टूबर की सुबह समोसा खाने से तीस से अधिक लोग बीमार हो गए. सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर समोसा बनाने वाले को हिरासत में ले लिया है. 

देवगांव चौराहे पर कल्लू की चाय-समोसे की दुकान है. सुबह गांव के लोग रोजाना की भांति नाश्ते के लिए दुकान आए थे. ज्यादातर लोगों ने गरम-गरम समोसा खाया और घर लौट गए. घर पहुंचते ही लोगों की हालत बिगडऩे लगी. हालत बिगडऩे पर  कौशल्या (27), शिवलाल (75), रज्जू (60), दीपक कुमार (15), शिवम (8), पुष्पेंद्र (2), जगदंबा (17), गुड़यिा (15), नवनीत (12), रूबी (20), प्रतिमा (18), आकांक्षा (21), अंजली (11), योगेश (13), अंजलि (12), लक्ष्मी (8), ईशु (5), काजल (7), ईशांत (3), बबली (28), करनवीर (9), अजय कुमार (75), रामश्री (27), मनीष (12), बृजेश (23), नवल किशोर (30), पप्पू (10), पंकज (17), सुमित गौतम (21), राकेश कुमार उर्फ रामू (20), बच्चू (78), उदयभान (49), योगेंद्र (26), अनूप सिंह (28) को सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया. उपचार के बाद ज्यादातर लोगों की हालत में सुधार है.  

ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची 112 पुलिस टीम ने समोसा विक्रेता कल्लू प्रजापति को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया है. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि समोसा विक्रेता पुलिस हिरासत में है. अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. 

Share this
Translate »