Thursday , April 25 2024
Breaking News

RBI का सनसनीखेज खुलासा, हर 4 घंटे में एक बैंक कर्मी करता है घोटाला

Share this

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल में बैंक में हुए 11000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले से सनसनी फैल गई है. तमाम जांच एजेंसियां इस घपले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में हो रहे घोटाले पर सनसनीखेज खुलासा किया है. RBI की माने तो देश में हर 4 घंटे में 1 बैंक कर्मचारी फ्रॉड कर रहा है. RBI के मुताबिक 1 जनवरी, 2015 से लेकर 31 मार्च, 2017 तक पब्लिक सेक्टर बैंकों में 5200 कर्मचारियों को धोखाधड़ी के केस में पकड़ा गया और सजा भी दी गई है. इस धोखाधड़ी में SBI के कर्मचारी सबसे ऊपर हैं. 2015 से 2017 के बीच SBI के 1538 बैंक कर्मचारियों को धोखाधड़ी के केस में पकड़ा जा चुका है.

वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक के 449 इस दौरान पकड़े जा चुके हैं. 406 सेंट्रल बैंक के, 214 यूनियन बैंक के, पीनएबी के 184 और 2409 कर्मचारी अन्य बैंक के धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार हुए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक 2017 से लेकर अभी तक इसका डाटा तैयार करने में लगा हुआ है. आरबीआई ने यह साफ नहीं किया है कि इन मामलों में बैंकों को कितना नुकसान हुआ है. वर्ष 2013 से लेकर 2016 तक के सामने आए आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस अंतराल बैंकों के 1704 मामलों में बैंकों को लगभग 66 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था. इनमें प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं. 2013 से 2016 तक 2084 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका था.

Share this
Translate »