Wednesday , April 24 2024
Breaking News

कैमूर में सभी 4 सीटों पर BJP का कब्जा, महागबंधन समेत अन्य दलों को जीत की उम्मीद

Share this

पटना. बिहार में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में कैमूर जिले की सभी चार सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान विधायकों को महागठबंधन समेत अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनौती देकर सीटों को अपने पाले में करने की जोर-आजमाईश कर रहे हैं.

रामगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह चुनावी समर में फिर से जौहर दिखाने को बेताब हैं, वहीं उन्हें चुनौती देने के लिये राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह पार्टी के उम्मीदवार बनाये गये हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अंबिका सिंह को चुनावी रणभूमि में उतार दिया है. वर्ष 2015 के चुनाव में अंबिका सिंह ने राजद के टिकट पर किस्मत आजमायी थी.

भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी अंबिका सिंह को 8011 मतों के अंतर से परास्त किया था. इस सीट 12 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमां रहे हैं. इस सीट से महिला प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 78 हजार 535 है, जिनमें एक लाख 45 हजार 137 पुरुष और एक लाख 33 हजार 395 महिला तथा तीन अन्य शामिल हैं. 

मोहनिया (सु) सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक निरंजन राम फिर से चुनावी मैदान में डटे हैं. वहीं राजद की नयी प्रत्याशी संगीता देवी उनके साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की नवोदित उम्मीदवार सुमन देवी भी टक्कर देने के लिए मैदान में हैं. पिछले चुनाव में भाजपा के श्री राम ने कांग्रेस के संजय कुमार को 7581 मतों के अंतर से परास्त किया था. मोहनिया (सु) सीट पर 10 पुरुष और तीन महिला समेत 13 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमां रही हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 69 हजार 571 है, जिनमें एक लाख 40 हजार 356 पुरुष और एक लाख 29 हजार 211 महिला तथा चार अन्य शामिल हैं. 

भभुआ सीट पर वर्ष 2015 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आनंद भूषण पांडेय निर्वाचित हुये थे. भाजपा प्रत्याशी आनंद भूषण पांडेय ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को 7744 मतों के अंतर से मात दी थी. आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद रिक्त हुयी सीट पर हुये उपचुनाव में उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडेय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.

भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक रिंकी रानी पांडेय इस सीट से फिर से ताल ठोक रही है. राजद ने भरत बिंद जबकि (रालोसपा) ने वीरेन्द्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जदयू से टिकट नहीं मिलने से नाराज डा.प्रमोद कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाड़े में उतर आये हैं. भभुआ सीट पर 12 पुरुष और दो महिला समेत 14 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमां रही हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 73 हजार 952 है, जिनमें एक लाख 42 हजार 228 पुरुष और एक लाख 31 हजार 717 महिला तथा सात अन्य शामिल हैं.

चैनपुर सीट से खनन मंत्री और भाजपा के निवतर्मान विधायक बृजकिशोर बिंद की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुयी है. महागठबंन की ओर से कांगेस ने प्रकाश कुमार सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, जो पहली बार चुनावी दंगल में उतरे हैं और भाजपा प्रत्याशी को चुनौती दे रहे हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में बिंद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी मोहम्मद जमां खान को बेहद कड़े मुकाबले में महज 671 मतों के अंतर से पराजित किया था. इस बार के चुनाव में भी बसपा ने मोहम्मद जमां खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. चैनपुर सीट पर 17 पुरुष और दो महिला समेत 19 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमां रही हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 17 हजार 815 है, जिनमें एक लाख 65 हजार 723 पुरुष और एक लाख 52 हजार 91 महिला तथा एक अन्य शामिल हैं.

Share this
Translate »