नई दिल्ली. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की इमरान खान सरकार नापाक हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है. अब इमरान सरकार ने गिलगिट बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के एक प्रांत का दर्जा देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि कर्ज के तले दबे पाकिस्तान ने चीन के दबाव में ये कदम उठाया है. ऐसा कर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, इससे सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को खुद होने वाला है. पाक पीएम इमरान खान ने इस बात का भी ऐलान किया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान को प्रांत के सभी अधिकार दिए जाएंगे. साथ ही नवंबर में चुनाव भी कराए जाएंगे.
भारत गिलगिट बाल्टिस्टान को अपना हिस्सा मानता है. वर्तमान में यह पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं और पाक अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है. यही वजह है कि पाक सरकार द्वारा गिलगिट को अपना प्रांत घोषित करते ही भारत ने अपना विरोध दर्ज करा दिया है. इतना ही नहीं भारत के साथ पाकिस्तान के अंदर से ही इमरान सरकार के इस फैसले को चुनौती मिलने लगी है. ऐलान कर दिया है. विपक्षी पार्टियां ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है.
Disha News India Hindi News Portal