Thursday , April 18 2024
Breaking News

बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया खुलासा: बचपन में सुना करते थे रामायण एवं महाभारत की कथायें

Share this

वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह बचपन में इंडोनेशिया में गुजारे वर्षों के दौरान हिंदू महाकाव्यों रामायण एवं महाभारत की कथायें सुना करते थे, इसलिए उनके मन में भारत के लिए हमेशा विशेष स्थान रहा है. ओबामा ने ए प्रोमिज्ड लैंड नामक अपनी पुस्तक में भारत के प्रति आकर्षण के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह भारत का आकार है, जो आकर्षित करता है.

उन्होंने कहा कि जहां दुनिया की जनसंख्या का छठा हिस्सा रहता है, जहां करीब दो हजार विभिन्न जातीय समुदाय रहते हैं और जहां सात सौ से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं. ओबामा ने बताया कि उन्होंने 2010 में राष्ट्रपति के रूप में भारत की यात्रा की थी और वह इससे पहले कभी भारत नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि लेकिन इस देश का मेरी कल्पना में हमेशा विशेष स्थान रहा.

ओबामा ने कहा कि इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि इंडोनेशिया में अपने बचपन का कुछ हिस्सा मैंने हिंदू महाकाव्यों रामायण और महाभारत की कथाएं सुनते हुए बिताया या इसका कारण पूर्वी धर्मों में मेरी रुचि हो सकती है या इसका कारण कॉलेज के मेरे पाकिस्तानी एवं भारतीय मित्रों का समूह है, जिन्होंने मुझे दाल और कीमा बनाना सिखाया और मुझे बॉलीवुड की फिल्में दिखाईं.

ए प्रोमिज्ड लैंड में ओबामा ने 2008 के चुनाव प्रचार अभियान से लेकर राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के अंत में एबटाबाद पाकिस्तान में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के अभियान तक की अपनी यात्रा का विवरण दिया है. इस किताब का दूसरा भाग भी आएगा.

बराक ओबामा ने इसके साथ ही कहा कि भारत के प्रति उनके आकषज़्ण की प्रमुख वजह महात्मा गांधी हैं, जिनका ब्रिटिश शासन के खिलाफ सफल अहिंसक आंदोलन अन्य तिरस्कृत, हाशिए पर पहुंच गए समूहों के लिए एक उम्मीद की रोशनी बना. अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दो बार भारत आए ओबामा ने कहा कि भारत के प्रति मेरे आकर्षण का सबसे बड़ा कारण महात्मा गांधी हैं. अब्राहम लिंकन, मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला के साथ-साथ गांधी ने मेरी सोच को बहुत प्रभावित किया.

Share this
Translate »