बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) आज अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 19 नवंबर साल 1951 को मुंबई में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले जीनत एक पत्रकार थीं, फिर उन्होंने अपना रुख मॉडलिंग की ओर कर लिया था. बाद में जीनत ने अपना कदम बॉलीवुड की ओर बढ़ाया.
जीनत का फिल्मी करियर साल 1970 से शुरू हुआ था. उन्होंने साल 1970 में द एविल विदइन और 1971 में हलचल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन शुरुआती ये दोनों फिल्में लगातार फ्लॉप होने बाद वह परेशान हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला भी ले लिया था. तभी जीनत को देव आनंद ने अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में काम करने का ऑफर दिया. इस फिल्म ने जीनत को रातोंरात मशहूर बना दिया. अगर देव आनंद ने जीनत को इस फिल्म में न लिए होते, तो शायद वह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दी होतीं.
फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में जीनत ने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था. इस ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. फिल्म का एक गाना दम मारो दम भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
Disha News India Hindi News Portal