Tuesday , April 23 2024
Breaking News

प्रयागराज में जहरीली शराब का कहर, 6 की मौत, 8 की हालत गंभीर

Share this

प्रयागराज. यूपी के लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की बीते दिनों हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 20 नवंबर की रात प्रयागराज के गंगा पार इलाके में फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलहवा गांव में जहरीली शराब ने महज 2 घंटे में 6 लोगों की जिंदगी लील ली. 8 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहरीली शराब से 6 लोगों के मौत की खबर सुनकर मौके पर प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुंच चुका है. ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

गांव के ठेके पर खरीदकर पी शराब, सीएचसी पहुँचते ही तोडऩे लगे दम

गंगापार के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलहवा गांव में रोड पर रामबाबू जायसवाल का देशी शराब का सरकारी ठेका है. हर दिन शाम को वहां पर ग्रामीणों का मजमा लगता है. शुक्रवार को भी कई लोग शराब पीने के लिए ठेके पर पहुंचे थे. जहा लोगों ने रोज की तरह शराब खरीदकर पी. थोड़ी ही देर बाद वहा लोग लोग बेहोश होकर गिरने लगे. बेहोश होने वालों के मुह से झाग निकलने लगा. जिससे खलबली मच गई. आनन फानन में बेहोश होने वालों को लाद फांदकर सीएचसी फूलपुर पहुँचाया जाने लगा. एक एक करके सीएचसी में आठ लोग पहुँच गए. सभी की हालत बेहद क्रिटिकल होती जा रही थी. लोगों को बाहर ले जाया जाता तब तक में मृत्यु का दौर शुरू हो गया और एक-एक करके देखते ही देखते 6 लोगों ने वहीं पर दम तोड़ दिया.

मौके पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मौके पर फूलपुर, बहरिया थाने की पुलिस पहुंच गई. डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि मौत की असली वजह क्या है फिलहाल सभी के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

Share this
Translate »