Friday , March 29 2024
Breaking News

पश्चिम बंगाल में भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी : अमित शाह

Share this

मिदनापुर. केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के साथ सुनामी की शुरूआत हो रही है और राज्य में विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी की झोली में 200 से अधिक सीटें आने की संभावना है. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों में आतंक पैदा कर रही है. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि दादी राज्य में चुनावों से पहले आइसोलेट हो जाएंगी. उन्होंने कहा जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य का दौरा किया तो उनके काफिले में पथराव किया गया. 

उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के हमलों से भाजपा को और बढ़त मिलनी सुनिश्चित होगी. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के 300 से अधिक कार्यकताओं की हत्या की गयी है लेकिन पार्टी कार्यकर्ता अडिग हैं. उन्होंने ममता बनर्जी तृणमूल सरकार पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दीदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही  थी लेकिन उन्होंने अपराधियों और भतीजे को संरक्षण दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि चक्रवाती तूफान अम्फन के लिए भेजी गई राहत राशि को तृणमूल के ‘गुंडों’ ने उसे जेबों में भर लिया और यहां तक ??कि कोविड-19 राहत राशि भी लोगों तक नहीं पहुंची.

शाह ने कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी.’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता से हटने के बाद ही पश्चिम बंगाल में किसानों को 6,000 रुपये का वार्षिक भुगतान मिलेगा. 

शाह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस भविष्य को लेकर चिंतित हैं, वह उनके भतीजे का है. वह उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. बंगाल सरकार राज्य के लोगों को उस धन को नहीं बांट रहे जो केन्द्र की पेशकश है.’’ इस दौरान पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री एवं तृणमूल के कद्दावर नेता शुभेन्द्र अधिकारी आज अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. 

अधिकारी के अलावा भाजपा में शामिल होने वाले अन्य लोगों में सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्के, पूर्वी मिदनापुर उत्तर कांठी के विधायक बनश्री मैती, तामलुक के विधायक अशोक डिंडा, पुरलिया के विधायक सुदिप मुखर्जी, कालना के विधायक विश्वजीत कुंडु, पूर्वी बर्दमान के विधायक बीच पांजा, बराकपुर के विधाक शीलभद्र दत्त, मालदा, गजोल के विधायक दीपाली बिस्वास, जलपाइगुडी से नगरकोटा के विधायक सुक्र मुंडा और पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी है. इसके अलावा तृणमूल के कई और नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

Share this
Translate »