Saturday , April 20 2024
Breaking News

राजस्थान निकाय चुनाव: 50 में से 24 के रिजल्ट आए, 15 पर कांग्रेस का अध्यक्ष, 8 पर भाजपा जीती

Share this

जयपुर. राजस्थान के 12 जिलों में 50 निकायों के चुनाव परिणाम सामने आना शुरू हो गए हैं. अब तक 24 निकाय के परिणाम आ चुके हैं. इनमें 15 पर कांग्रेस का प्रत्याशी चेयरमैन चुना गया, जबकि 8 पर भाजपा और 1 पर निर्दलीय की जीत हुई है. चेयरमैन चुनने के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. मतदान पूरा होते ही मतगणना शुरू की गई. इन 50 निकायों में करीब 32 जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे कि पार्टी का अध्यक्ष, सभापति या किसका बोर्ड बनेगा.

इस दौरान भरतपुर के नदबई में 20 साल बाद कांग्रेस का बोर्ड बना है. यहां कांग्रेस की हरवती देवी ने जीत हासिल की. इस जीत में विधायक जोगिंदर अवाना का अहम रोल रहा. जो लगातार कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए जुटे हुए थे.

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 12 जिलों के जारी परिणामों में 1775 में से कांग्रेस को 620, निर्दलीय 595 और बीजेपी को 548, बसपा को सात सीटें मिली थी.

गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में अध्यक्ष चुने जा रहे हैं. जिसके लिए 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता ने मतदान किया था.

इन जिलों में होगा फैसला

अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर पर अध्यक्ष चुने जा रहे हैं.

Share this
Translate »