कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में शनिवार सुबह हुए ऐक्सिडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई है. घने कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे में एक कार वहां खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कार सवार 6 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
हादसा तालग्राम इलाके के पास का है जहां एक्सप्रेस वे में घने कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कार सवार लखनऊ से मेहदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक के शवों को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर रह कर हर पीडि़त की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
Disha News India Hindi News Portal