Friday , April 26 2024
Breaking News

67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान: सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई

Share this

नई दिल्ली. सोमवार 22 मार्च को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. इस दौरान 2019 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया. कंगना रनोट को मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. यह उनके करियर का चौथा नेशनल अवॉर्ड है.

यह हैं बेस्ट फिल्म व एक्टर, एक्ट्रेस

– बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) छिछोरे डायरेक्टर- नितेश तिवारी-

– बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रनोट फिल्म- मणिकर्णिका, पंगा.

– बेस्ट एक्टर मनोज बाजपेयी, धनुष

– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विजय सेतुपति

– बेस्ट सिंगर बी प्राक तेरी मिट्टी- केसरी

एक साल विलंब से घोषित हुए एवार्ड

ये अवॉर्ड्स एक साल की देरी से घोषित हुए हैं, क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका था. ये अवॉर्ड्स केंद्र सरकारके सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिए जाते हैं. ये पुरस्कार पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति के हाथों वितरित किए जाते हैं. हालांकि, 66वें पुरस्कार उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू में दिए थे, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं के साथ हाई टी की मेजबानी की थी.

Share this
Translate »