Saturday , April 20 2024
Breaking News

बीसीसीआई की बैठक में बड़ा फैसला, यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

Share this

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब से कुछ देर पर एक बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल-2021 के शेष मैच यूएई में कराने का फैसला लिया है. बोर्ड की विशेष आम सभा में यह फैसला लिया गया है. बैठक के बाद यह जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद जैसे देश में कोरोना संक्रमण बढऩे लगा था, तब आईपीएल-2021 टूर्नामेंट के बीच में ही रोक दिया गया था.

इस मीटिंग से पहले बीसीसीआई ये संकेत दे चुका था कि यूएई में ही आईपीएल-2021 के बचे हुए 31 मैच खेले जा सकते हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने पहले ये खुलासा किया था कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं.

बीसीसाआई अधिकारी के मुताबिक लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है. 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है. लिहाजा, बीसीसीआई लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है.

Share this
Translate »