Saturday , April 20 2024
Breaking News

गर्भवती महिलाओं को भी लगेगा कोरोना वैक्सीन

Share this

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जंग में अब कुछ अच्छी खबरें आ रही हैं. टीकाकरण अभियान को लेकर अहम फैसला लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में पीक समय की तुलना में 86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अब देश में कोरोना संक्रमण के औसतन 46,000 मामले नए मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ्ते से लगभग 13त्न कमी दर्ज की गई है, देश में औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से रिकवरी दर, जो 3 मई को 81.1त्न थी, अब लगभग 97 प्रतिशत है. अब केवल 71 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है.

Share this
Translate »