लखनऊ। 2022 के यूपी विधनसभा चुनाव के ठीक पहले ही बेहद अहम माने जाने वाले जिला पंचायत की अध्यक्ष पद के चुनावों में जिस तरह से भाजपा ने समूचे विपक्ष को बखूबी आइना दिखाया है उसने स्वाभाविक रूप से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्तााओं के मनोबल को काफी बढ़ाया है। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा जीते हुए सभी जिला पंचायत अध्यक्षें को बधाई और शुभकामनायें भी दी गई है। साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में हमारी पार्टी न सिर्फ बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी बल्कि हम 300 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित होते हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान की सीधी मदद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्त्रस्मों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इन समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कोरोना कालखंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए मानवता की सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया है।
Disha News India Hindi News Portal