Thursday , December 12 2024
Breaking News

एक और गवर्नर पर लगा आरोप ‘यौन उत्पीड़न’ का

Share this

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य के बाद अब दक्षिणी राज्य के एक गवर्नर पर यौन शोषण का आरोप लगा है। दरअसल,  इस संबंध में गृह मंत्रालय को शिकायत की गई है कि राजभवन में गवर्नर ने वहां पर काम करने वाली एक महिला के साथ यौन शोषण किया है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए है। याद रहे कि मेघालय के गवर्नर पर भी यौन शोषण का आरोप लगा था और तब उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था।
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अगर गर्वनर आरोपी पाए जाते हैं तो उनसे इस्तीफा लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गृह मंत्रालय ने आरोपी गवर्नर की पहचान छुपा रखी है। साथ ही अभी तक केंद्र सरकार ने आरोपी गवर्नर को इस मामले में कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है और जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बता दें कि इससे पहले साल 2017, जनवरी में मेघालय के गवर्नर वी. संगमुंगनाथन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा था और तब उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था। उन पर राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ जैसा बना देने का आरोप लगा था। राजभवन के 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनकी शिकायत करके जांच कराने की मांग की थी।

Share this
Translate »