अबुजा। आतंकी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया में 110 छात्राओं को अगवा कर लिया है। कई दिनों से इन लड़कियों के लापता होने और उन्हें तलाश करने के बाद सरकार ने यह बात मान ली है। आतंकियों के हमले के बाद दापची स्थित गवर्नमेंट साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज से छात्राएं लापता हो गई थीं। मालूम हो कि, बीते सोमवार की रात हथियारबंद आतंकी सेना की वर्दी में स्कूल के छात्रावास में घुस आए थे।
इससे घबराए कुछ विद्यार्थी स्कूल छोड़कर भागने में कामयाब रहे। लेकिन 110 छात्राओं की कोई सूचना नहीं मिली। सरकार अब तक छात्राओं के अपहरण से इन्कार कर रही थी। राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने घटना पर माफी मांगते हुए कहा, “यह राष्ट्रीय त्रासदी है। हम शर्मिंदा हैं कि ऐसी घटना घटी।” इस घटना से देश की सैन्य ताकत पर फिर से सवालिया निशान लग गया है। दापची से पहले चिबोक में भी इसी तरह की घटना हुई थी। बोको हराम आतंकियों ने वहां एक स्कूल से करीब 200 छात्राओं को अगवा कर लिया था। बाद में इनमें से कुछ को छुड़ाया जा सका था।
Disha News India Hindi News Portal