Friday , April 19 2024
Breaking News

आईसीएसई का बिना मेरिट लिस्ट जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 99.98 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, 12वीं में 99.76 प्रतिशत रहा परिणाम

Share this

नई दिल्ली. आईसीएसई ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट   www.cisce.org या www.results.cisce.org  पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 99.98 फीसदी रहा. इसमें लड़कियों और लड़कों दोनों ने ही 99.98% पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि, 12वीं में 99.86 फीसदी के साथ लड़कों ने बाजी मारी है. वहीं, 99.66 फीसदी लड़कियां पास हुईं. साल 2021 के लिए 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.76 फीसदी रहा.

ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत जारी हुआ रिजल्ट

इस साल 12वीं के लिए कुल 94,011 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 50,459 लड़के और 43,552 लड़कियां शामिल हैं. वहीं, 10वीं में कुल 219,499 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 118,846 लड़के और 100,653 लड़कियां हैं. इस साल बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. जिसके बाद ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों क्लासेस के परिणाम जारी किए गए हैं.

बिना मेरिट लिस्ट जारी हुआ रिजल्ट

इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं दोनों ही क्लासेस की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. ऐसे में बोर्ड ने इस बार दोनों कक्षाओं के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया. जिसके बाद पिछले साल की तरह इस बार भी बिना मेरिट लिस्ट के ही रिजल्ट जारी किया गया है.

साल 2020 में 99.3 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट

पिछले साल, 10 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें 10वीं में 99.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जो कि पिछले वर्ष के प्रदर्शन से 0.79त्न ज्यादा था. 2018 में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं, साल 2020 में 10वीं की परीक्षा में कुल 2,07,902 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,06,525 ने सफलता हासिल की थी.

Share this
Translate »