लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से नेताओं ने पार्टियां बदलनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बसपा नेता जितेंद्र सिंह बबलू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.जितेंद्र सिंह बबलू वरिष्ठ भाजपा नेत्री रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में आरोपी हैं. इस मामले में जब रीता बहुगुणा जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि यही आदमी था जिसने 2009 में मेरे घर में आग लगाई थी. मुझे पूरा यकीन है कि इसने पार्टी से यह बात छिपाई होगी. यूपी भाजपा अध्यक्ष इस मामले से अनभिज्ञ होंगे. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से गुजारिश करती हूं कि इस आदमी को पार्टी से बाहर किया जाए. मेरे घर में आग लगाने के अलावा भी कई आपराधिक मामले इसके खिलाफ दर्ज हैं.”
आगजनी का यह मामला साल 2009 का है. तब रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हुआ करती थीं. मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में हुई इस घटना में बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू व नेता इंतजार अहमद आब्दी उर्फ बॉबी के अलावा कई अन्य के नाम सामने आए थे. खुद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री व कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे. रीता बहुगणा जोशी वर्तमान में प्रयागराज से भाजपा की सांसद हैं.
Disha News India Hindi News Portal