Tuesday , April 23 2024
Breaking News

देश में फिर बढऩे लगे कोरोना के मामले, एक दिन में सामने आये 45 हजार नये केस

Share this

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है. अगस्त में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,643 नए कोरोना केस आए और 464 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,096 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3083 एक्टिव केस बढ़ गए.

इससे पहले गुरुवार को देश में 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे और 533 संक्रमितों की मौत हुई थी. यानी कि आज पिछले दिन से करीब चार फीसदी ज्यादा कोरोना केस आए हैं. अगस्त में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बस एक दिन दो अगस्त को मामले घटे थे.

केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 मरीजों की मौत हो गई. केरल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है. अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.49 फीसदी दर्ज की गई.

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 18 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 26 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 14 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Share this
Translate »