Friday , April 19 2024
Breaking News

योगी सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं को किया मालामाल: नीरज चोपड़ा को दो करोड़

Share this

लखनऊ ! टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खजाना खोल दिया। लखनऊ में आयोजित इन खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में उन्होंने लगभग 42 करोड़ के चेक बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया, उनके प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम भी उनका सम्मान करें। इस मौके पर उन्होंने कई घोषणाएं भी कीं। बृहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें यूपी ही नहीं बल्कि देश भर के उन खिलाड़ियों को बुलाया गया जिन्होंने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है।

समारोह में प्रदेश के 75 जिलों से खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे थे। सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी विजेताओं का सम्मान किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करने वाले इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि वे देश के लिए जी जान से खेलते हैं। वे किसी एक प्रदेश के नहीं बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। देश केपीएम का भी यही मूल मंत्र है।

Share this
Translate »