नैरोबी. भारत के अमित खत्री ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 किलोमीटर रेस वॉक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 42.17.94 मिनट के समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
भारत ने पहली बार रेस वॉक में मेडल जीता था, जबकि पहली बार प्रतियोगिता के किसी एक ही सीजन में 2 मेडल जीते.
17 साल के अमित के इस मेडल से कुछ दिन पहले भारत की 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने ब्रॉन्ज जीता था. खत्री केन्या के हेरिस्टोन वेनिओनी से पीछे रहे, जिन्होंने 42 .10. 84 मिनट में स्वर्ण पदक जीता. खत्री शुरू से बढ़त बनाए हुए थे.
आखिरी 2 चक्कर में कीनियाई धावक ने उन्हें पछाड़ दिया. स्पेन के पॉल मैकग्रा को कांस्य पदक मिला. दरअसल अमित ने अंतिम लैप से पहले पानी पीने ब्रेक ले लिया था. जैसे ही वो पानी के लिए अपने ट्रैक से थोड़ा सा हटे, तभी वेनिओनी आ गए और फिर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया.
Disha News India Hindi News Portal