लखनऊ। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने राजधानी के 22 स्थलों पर पार्किंग बन्द करा दी है। इन स्थानों पर अब पार्किंग के नाम पर कोई वसूली नहीं होगी। सुविधाओं का विकास कराए बिना इन जगहों पर पार्किंग शुल्क वसूले जाने पर नगर आयुक्त ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। कई माल व अस्पताल के बाहर भी पार्किंग निरस्त कर दी गयी हैं।
इन स्थलों की पार्किंग निरस्त की गयी
शाहनजफ रोड स्थित सहारागंज के सामने पार्किंग, चिड़िया घर के बाहर की पार्किंग, अमीनाबाद मंदिर रोड, त्रिलोकनाथ रोड स्थित जनपथ मार्केट के बाहर, मीराबाई मार्ग स्थित श्रीराम टॉवर के बाहर, ग्लोब मेडिकेयर निराला नगर, विवेकानन्द हास्पिटल, फातिमा हास्पिटल, सरकार डायग्नोसिटीक सेन्टर के सामने, प्रगति बाजार कपूरथला, फन मॉल गोमती नगर, एसआरएस मॉल, सिनेपालिस मॉल, मेयो हास्पिटल, चन्दन हास्पिटल, प्लासियों मॉल, लोहिया हास्पिटल गोमती नगर, कानपुर रोड स्थित विशाल मेगामार्ट, विशाल मेगामार्ट आशियाना, मेगामार्ट टेढी पुलिया, आरटीओ ऑफिस टान्सपोर्ट नगर, टान्सपोर्ट नगर स्थित मोरंग पार्किंग संख्या छह व पार्किंग संख्या आठ को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए बन्द करा दिया गया है।
Disha News India Hindi News Portal