Friday , November 14 2025
Breaking News

    किसानों के लिए खुशखबरी: केन्द्र सरकार ने गेहूं, चना, सरसों समेत रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

    Share this

    नई दिल्ली. किसानों के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को फिर तेज करने के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गेहूं, चना, मसूर, सरसों समेत रबी की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. नया एमएसपी रबी की फसलों के मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए लागू होंगे.

    कैबिनेट ने विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं के एमएसपी में 40 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा कर 2015 रुपये कर दिया है. इसके अलावा चने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 130 रुपये की बढ़ोतरी कर 5,100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इस बार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिलहन में की गई है. केंद्र सरकार ने सरसों के एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर 4,650 रुपये करने का ऐलान किया है.

    Share this
    Translate »