नई दिल्ली : दिल्ली के मोतीनगर इलाके के बसई दारापुर के एक फ्लैट में आज सड़ी गली अवस्था में नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव मिलने से सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग की पहचान 67 वर्षीय त्रिलोचन सिंह वजीर के रूप में हुई है।
डीसीपी (पश्चिम) उर्वीजा गोयल ने बताया कि त्रिलोचन सिंह वजीर थे। उनका क्षत-विक्षत शव बसई दारापुर इलाके के एक फ्लैट में मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के पड़ोसियों द्वारा पीसीआर कॉल कर एक फ्लैट से दुर्गंध आने की बात कही गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बुजुर्ग का शव अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका था पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
Disha News India Hindi News Portal