कोलकाता. बंगाली एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से सासंद नुसरत जहां के बेटे के पिता के नाम का खुलासा हुआ है. कुछ ही दिनों पहले मां बनी नुसरत के बेटे के जन्म प्रमाण पत्र पर कथित साथी बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता का नाम पिता के तौर पर लिखा हुआ है. खास बात यह है कि इससे पहले एक्ट्रेस ने बच्चे के पिता के नाम की जानकारी देने से इनकार कर दिया था. नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से ही ये सवाल उठ रहा था कि इसका पिता कौन है, क्योंकि बच्चे से पहले ही नुसरत अपने पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा कर चुकी हैं. नुसरत ने अपनी शादी को ‘अवैध’ करार दिया है.
नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता का खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि ये गलत सवाल है और यह एक महिला के चरित्र को लेकर गलत नजरिया दर्शाता है, पिता कौन है? पिता को पता है कि बेटे का बाप कौन है? हम जानते हैं कि ये पल हमारे लिए बेहद खास है और हम अच्छा समय गुजार रहे हैं. मैं और यश बेहद खुश हैं.’ जन्म के बाद से ही पिता के नाम को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे.
Disha News India Hindi News Portal