Saturday , April 20 2024
Breaking News

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार पार किया 17800 अंकों का स्तर

Share this

मुंबई. घरेलू स्टॉक मॉर्केट में आज 23 सितंबर साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन मार्केट में शानदार तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहंच गए. सेंसेक्स पहली बार 59800 और निफ्टी 17800 के पार बंद हुआ है.

आज बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की और रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स से घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 959.66 अंकों की बढ़त के साथ 59,886.99 और निफ्टी 276.30 अंकों की तेजी के साथ 17,822.95 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की और निफ्टी के मीडिया को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी मीडिया में आज 1.71 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 8.66 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 25 और निफ्टी पर 40 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पारस डिफेंस के आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला और आखिरी दिन यह 220 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ.

Share this
Translate »