Wednesday , December 4 2024
Breaking News

योगी और केशव के वार पर अतीक की पत्नी का पलटवार

Share this

इलाहाबाद।  फूलपुर लोकसभा सीट पर चुनावी संग्राम से पहले जुबानी संग्राम जारी है जिसके तहत बार बार योगी और केशव मौर्या द्वारा अतीक अहमद को बाहुबली और माफिया कहे जाने पर जोरदार पलटवार करते कहा कि अतीक की पत्नी शाहिस्ता ने कहा कि जो लोग उनके पति को बाहुबली और माफिया कहते हैं। असल में इन्हीं लोगों ने ही उन्हें ऐसा बनाया है। जबकि आम जनता के दिलों में अतीक अहमद के प्रति प्यार है, न की डर।

गौरतलब है कि सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उपचुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पर टिप्पणी की थी और उनको इशारों-इशारों में माफिया और बाहुबली कहकर संबोधित किया था। जिस पर अतीक अहमद की पत्नी ने नाराजगी व्यक्त की है।
ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से सियासी वनवास काट रहे माफिया से नेता बने अतीक अहमद इस बार अपनी पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ एक बार फिर संसद में जाने की जुगत में है। अतीक अहमद ने 14वीं लोकसभा में 2004 में फूलपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था। फिलहाल अतीक अहमद पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के आरोप में देवरिया जेल में बंद है।

 

Share this
Translate »