Thursday , October 31 2024
Breaking News

कांगो में नदी में पलटी सैकड़ों यात्रियों से भरी नाव, अब तक 50 से ज्यादा शव बरामद, कई लोग अभी भी लापता

Share this

कांगो. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाव के पलटने से 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने कहा कि ये हादसा कांगो नदी में हुआ. इसके चलते नाव में सवार 100 से अधिक लोग मारे गए या लापता हो गए.

उत्तर पश्चिमी प्रांत मोंगाला के गवर्नर के प्रवक्ता नेस्टर मैगबाडो ने बताया कि 51 शवों को निकाल लिया गया है. जबकि नाव पर सवार 69 अन्य लोग अभी भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 39 लोग सुरक्षित भी बचे हैं.

आपको बता दें, इससे पहले, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 15 फरवरी को एक नाव के पलटने से 60 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा भी कांगो नदी में ही हुआ. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण नाव डूब गई. देश के मानवीय मामलों के मंत्री स्टीव मबिकायी ने बताया था कि इस नाव पर 700 लोग सवार थे

Share this
Translate »