Saturday , December 14 2024
Breaking News

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कंपनी आकासा को मिली एनओसी, अगले साल हो सकती है लॉन्चिंग

Share this

नई दिल्ली. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कंपनी आकासा को एनओसी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल से इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झुनझुनवाला नए एयरलाइन वेंचर में 3.5 करोड़ डॉलर (लगभग 260.7 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकते हैं. एयरलाइन कंपनी में अगले 4 साल में 70 एयरक्राफ्ट्स को शामिल करने की बात भी सामने आ रही है. फोर्ब्स के मुताबिक झुनझुनवाला की नेटवर्थ 4.6 अरब डॉलर (लगभग 34.21 हजार करोड़ रुपए) है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एयरलाइन के पीछे भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा मुहैया कराने की मंशा है. झुनझुनवाला को कंपनी में 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश पर 40 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी. दो महीने पहले ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें अगले 15 दिन में एविएशन मिनिस्ट्री से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) की उम्मीद जताई थी. हालांकि सोमवार को उन्हें सरकार से मंजूरी मिल गई है.

Share this
Translate »