Friday , April 26 2024
Breaking News

अब पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के सेवकों के लिए दीपावली के बाद लागू होगा ड्रेस कोड

Share this

पुरी. भगवान श्रीजगन्नाथ के दर्शन की व्यवस्थाओं को और व्यवस्थित करने के लिए मंगलवार को पुरी में एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी पूर्णिमा से मंदिर के सेवायतों (सेवकों) को स्वेच्छा से पोशाक पहनने की अनुमति नहीं होगी. पहले मंदिर में सेवक पैंट शर्ट पहनकर भी आ जाते थे. इसे अब बंद किया जाएगा.

आदेश के लागू होने के बाद मंदिर में सेवा करने वाले सेवकों को विशेष पारंपरिक पोशाक पहनकर ही आना होगा. अन्यथा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा मंदिर के अंदर कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू होगा. इनके लिए दीपावली के बाद से ड्रेस कोड सख्ती से लागू किया जाएगा.

श्रीमंदिर के प्रशासक किशन कुमार के अनुसार, ड्रेस कोड लागू होने से भगवान के दर्शन की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी. किशन कुमार ने कहा कि मंदिर में व्यवस्था को लेकर कई प्रस्ताव मिले हैं. इन पर विचार किया जा रहा है. श्रीमंदिर प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से चर्चा करने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.

Share this
Translate »