गाजियााबाद. यूपी के गाजियाबाद में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सिहानी गेट थाना क्षेत्र में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक बस नीचे गिर गई है. बस में करीब 18 से ज्यादा यात्री सवार थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह बस लालकुआं की तरफ से फ्लाईओवर की तरफ आ रही थी. दो की मौत हो गई, जबकि दस घायल हो गए.
अनियंत्रित हुई बस फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. बस में कई लोग दब गये थे. पीछे का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला गया. कई यात्रियों के बस के नीचे दबे थे, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एमएमजी जिला अस्पताल से करीब 10 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई थीं. बताया जा रहा है कि बस शिव टूर एंड ट्रेवल्स की थी, जो नोएडा जा रही थी.
Disha News India Hindi News Portal