Tuesday , April 30 2024
Breaking News

कश्मीर में 9 जवान शहीद हो गए और मोदी सरकार पाकिस्तान से किक्रेट मैच खिला रही: ओवैसी

Share this

हैदराबाद. AIMIM नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टी-20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा है कि एक ओर जम्मू और कश्मीर में 9 जवान शहीद हो गए. दूसरी ओर मोदी सरकार 24 अक्टूबर को क्रिकेट मैच खिला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘क्या मोदी जी ने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब 9 सैनिक मर गए और आप T20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान से T20 खेल रहा है.’

जम्मू और कश्मीर में हो रही हत्याओं पर ओवैसी ने कहा- ‘कश्मीर में टारगेटेड किलिंग हो रही है, हथियार आ रहे हैं. इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? अमित शाह क्या कर रहे हैं? 370 हटाने के बाद कहा था कि कश्मीर में सब खत्म हो गया, लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ है. सीमापार से आतंकवादी आ रहे हैं, आपने कौन सा सीजफायर किया है.’

इससे पहले सोमवार को ओवैसी ने कहा था- ‘हम देख रहे हैं कि नागरिक मारे जा रहे हैं, हर दिन हत्याएं हो रही हैं. हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के एनएसए के साथ बातचीत करने का क्या मतलब है? यदि आप घाटी की हत्याओं को नहीं रोकते हैं, तो यह देश के हर कोने में दोहराया जाएगा.’

ओवैसी ने सवाल किया था, ‘हमने एलओसी पर युद्धविराम क्यों स्वीकार किया? हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, मजदूर मारे जा रहे हैं. अब आप एनएसए से क्या चर्चा करेंगे? भाजपा की कोई स्थिर विदेश नीति नहीं है. ऐसे माहौल में उनसे बात करने से क्या होगा?’

लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा था कि क्या केंद्र सरकार के पास पाकिस्तान से सटी एलओसी सीमा के लिए कोई प्लान है?’ उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जैसा अमेरिका से प्रेशर पड़ता है, सरकार वैसा करती है.’

Share this
Translate »