झांसी. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार भारतीय वायु सेना को एचएएल के लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट, नौसेना के लिए डीआरडीओ के डिजाइन किए गए जहाजों के लिए बीपीएल के बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सौंपे. इसके अलावा उन्होंने सेना को भारतीय स्टार्टअप के बनाए गए ड्रोन और यूएवी दिए.
झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत में शामिल हुए पीएम मोदी रानी लक्ष्मीबाई के किले भी पहुंचे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया. देशभर में स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है.
राजनाथ बोले- ब्रह्मोस के लिए यूपी को चुना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ यूपी में स्टार्टअप को भी सहयोग कर रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल को बनाने के लिए क्क को चुना गया है. पहले 65 से 70 प्रतिशत सैन्य हथियार विदेशों से खरीदे जा रहे थे. अब 65 प्रतिशत हथियार भारत में बन रहे हैं. अब भारत 70 देशों में सैन्य हथियार निर्यात कर रहा है. यह बदलती सूरत है. विदेशी निर्भरता को खत्म किया जा रहा है.
स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर वायुसेना को सौंपेंगे मोदी, 7 खासियतें
1. स्वदेशी डिजाइन और एडवांस तकनीक
2. किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम
3. आसमान से दुश्मनों में नजर रखने में मददगार
4. हवा से हवा में हमला करने वाली मिसाइलें ले जाने में सक्षम
5. चार 70 या 68 एमए रॉकेट ले जाने में सक्षम
6. फॉरवर्ड इन्फ्रारेड सर्च, सीसीडी कैमरा और थर्मल विजन और लेजर रेंज फाइंडर भी
7. नाइट ऑपरेशन करने और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम.
Disha News India Hindi News Portal