Sunday , May 19 2024
Breaking News

सपा-रालोद की गठबंधन रैली में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता

Share this

मेरठ. मेरठ में  हुई रैली में अखिलेश-जयंत ने जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद हेलिकॉप्टर से उड़ गए. लेकिन रैली खत्म होने के बाद महिलाओं को अराजक तत्वों का सामना करना पड़ा. रैली के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं आपबीती बता रही हैं. महिलाओं का कहना है कि उनके साथ भीड़ में छेड़खानी हुई है. लोग उनके फोन तक छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे. एक बिटिया ने बताया कि अराजक तत्व छेड़ते हुए लात मार कर गए. साथ ही धक्का मुक्की भी हुई. एक बिटिया को ऐसे धक्का मारा कि वो गिर गई. महिलाओं के अनुसार जो अराजक तत्व रैली में पहुंच थे, वो दरिंदे थे.

गौरतलब है कि अखिलेश जयंत के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि मीडिया का मंच धराशायी हो गया था. इससे कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं. कई के कैमरे और मोबाइल टूट गए. कई पत्रकार सीधा रैलीस्थल से अस्पताल तक पहुंचे. पत्रकारों ने बताया कि भीड़ इस कदर बेकाबू हो रही थी कि जाने क्या हो जाएगा. एक कैमरामैन ने बताया कि एकदम कार्यकर्ता जुनूनी हो गई. भगदड़ जैसी मच गई और कई पत्रकार घायल हो गए. न सिर्फ मंच टूटा बल्कि डी के आगे की बैरिकैंडिंग तोड़कर कार्यकर्ता दाखिल हो गए. एक शख्स तो उस मंच तक पहुंच गया जहां अखिलेश जयंत मौजूद थे. ये शख्स मंच पर लगे कपड़े को पकड़कर डांस करने लगा. कुछ देर के लिए अखिलेश जयंत भी बेकाबू भीड़ के इस कृत्य को लेकर असहज हो गए.

Share this
Translate »