Friday , April 26 2024
Breaking News

99,999 रुपये किलो बिकी असम की स्पेशल चाय

Share this

नई दिल्ली. 14 दिसंबर असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक विशेष चाय की मंगलवार को 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर नीलामी की गई. यह देश में किसी भी चाय की नीलामी में प्राप्त की अब तक की सबसे अधिक कीमत है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गुवाहाटी के होलसेलर सौरभ टी ट्रेडर्स ने इस चाय के लिए बोली लगाई थी और जीते भी वही.

गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) के सचिव प्रियनुज दत्ता ने कहा कि मनोहरी चाय बागान ने अपनी ‘मनोहारी गोल्ड’ किस्म चाय 99,999 रुपये में सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची. दत्ता ने कहा, ”यह देश में चाय की बिक्री और खरीद में अब तक की सबसे ऊंची नीलामी कीमत है.”

मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा, ”हम इस प्रकार की प्रीमियम गुणवत्ता वाली विशेष चाय के लिए उपभोक्ताओं और पारखी लोगों की उच्च मांग के आधार पर चाय का निर्माण करते हैं.” उन्होंने कहा कि चमकीले पीले रंग की चाय का स्वाद सुखद होता है, और इसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है.

Share this
Translate »