Wednesday , November 13 2024
Breaking News

अयोध्या में गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश, रेल हादसा कराने का प्लान नाकाम

Share this

अयोध्या. अयोध्या. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. यहां अयोध्या में रेल पुल पर स्लीपर और ट्रैक को जोड़ने वाले नट-बोल्ट गायब मिले हैं. यह रेल पुल जालपा नाले पर बना है और माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बड़ा रेल हादसा कराने की आतंकी साजिश हो सकती है.  इस संबंध में रेलवे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं लखनऊ DRM भी इसकी जांच करवा रहे हैं. इस संबंध में रेलवे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस मामले में DRM स्तर पर जांच बैठा दी गई है, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर जांच की. उनके मुताबिक, उन्हें आशंका है कि शरारती तत्वों या किसी बड़ी आतंकी साजिश के तहत यहां नट बोल्ट को खोला गया. वहीं 26 जनवरी को देखते हुए रेलवे इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से ले रहा है

इस मामले में आरपीएफ और इंजीनियर की संयुक्त टीम ने अपनी रिपोर्ट डीआरएम कार्यालय को सौंप दी है. आरपीएफ ने ही नट बोल्ट गायब होने की सूचना अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी थी. वहीं संयुक्त टीम ने रिपोर्ट में सतर्क निगरानी रखने की सलाह दी है.

Share this
Translate »