Saturday , May 18 2024
Breaking News

यूपी में पहले चरण में 60.17 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली.

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई. इनमें से किसे जीत मिलती है और किसे हार इसका फैसला 10 मार्च को होगा.

58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी वोटिंग हुई. बुलंदशहर में 60.52%, मेरठ में 55.70%, आगरा में 56.62%, बागपत में 61.30%, मुजफ्फरनगर में 62.09%, नोएडा में 53.48% मतदान हुआ. मतदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची. उन्होंने बताया कि मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है.

Share this
Translate »