Monday , April 29 2024
Breaking News

IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स का विजयी आगाज़, छह विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

Share this

आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट से अपने नाम कर लिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए व केकेआर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा। फिर जवाब में खेलने उतरे केकेआर ने 18.3 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले आईपीएल 2022 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने 38 गेंदों पर अद्र्धशतक जड़ा। वे 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह धोनी के आईपीएल करियर का 24वां अद्र्धशतक रहा।

उन्होंने 35 महीने बाद आईपीएल में अद्र्धशतक जड़ा। पिछली फिफ्टी उन्होंने 21 अप्रैल, 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 48 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। धोनी की पारी के बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 131 रन बनाए और कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋतुुराज शून्य, डेवोन कॉन्वे तीन रन, रॉबिन उथप्पा 28 रन, अंबाति रायुडू 15 रन और शिवम दुबे तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धोनी और जडेजा ने 56 गेंदों पर 70 रन की नाबाद साझेदारी की। आखिरी पांच ओवर में धोनी और जडेजा ने मिलकर 58 रन जोड़े। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती-आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

Share this
Translate »