Tuesday , September 23 2025
Breaking News

भारत में सिटी बैंक का भविष्य हुआ तय, एक्सिस बैंक में हो गया विलय

Share this

एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के भारतीय कारोबार को खरीद लिया

यह पूरी डील 1.6 अरब डॉलर में हुई है। 

देश में सिटी बैंक के 3500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। अगर आप सिटी बैंक के ग्राहक हैं तो कृपया अब ये बात जान लें कि भारत में सिटी बैंक को अब एक्सिस बैंक ने टेक ओवर कर लिया है। दरअसल एक्सिस बैंक ने बुधवार को एक बड़ा करार करते हुए सिटी बैंक के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है। यह पूरा सौदा 1.6 अरब डॉलर में हुआ है। यहां बता दें कि ये पूरी तरह से कैश डील है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सिस बैंक ने जो कारोबार खरीदा है, उसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और रिटेल बैंकिंग से जुड़ा कारोबार शामिल है। 

बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस सौदे के बाद हालांकि, सिटी ग्रुप भारत के इंस्टीट्यूशन क्लाइंट के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखेगा। इस डील के बाद सिटी बैंक के कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि देश में 3500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। गौरतलब है कि सिटी बैंक ने बीते साल अप्रैल महीने में भारत में अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार से बाहर जाने की घोषणा की थी। 

Share this
Translate »