Wednesday , May 8 2024
Breaking News

देश के 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन, DCGI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ अब बच्चों को भी सुरक्षा कवच देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब 6 से 12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. DCGI ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ते देख सरकार ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.

वहीं 5 से 12 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स को मंजूरी मिली है. साथ ही 12 साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी मंजूरी मिली है. सूत्रों के मुताबिक तीनों वैक्सीन को मंजूरी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दी गई है.

फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है. 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है. उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है. हालांकि बाद में इस अभियान को 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12-14 साल बच्चों को भी शामिल किया गया. उन्हें कॉबेवज़्ैक्स दी जा रही है. इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को तीन कोरोना वैक्सीन लगने लगेंगे.

Share this
Translate »