Tuesday , April 23 2024
Breaking News

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स स्थगित

Share this

नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन ने एशियन गेम्स को स्थगित करने की घोषणा की है. चीनी मीडिया के मुताबिक एशिया ओलंपिक काउंसिल ने शुक्रवार को कहा कि चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया जाएगा.

चीनी अधिकारियों ने एशियन गेम्स की देरी का कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन घोषणा तब हुई जब चीन में कोविड-19 से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चीन में लगातार कोविड-19 के काफी संख्या में केस निकलकर सामने आ रहे हैं

आपको बता दें कि इसी साल एशियाई खेल 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगझोउ में होने थे. इस बीच एशियाई ओलंपिक काउंसिल की ओर से कहा गया है कि अब ये खेल स्थगित किए जा रहे हैं. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि खेल स्थगित क्यों किए गए हैं, लेकिन माना यही जा रहा है कि कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप के कारण ऐसा किया गया है.

Share this
Translate »