Wednesday , April 17 2024
Breaking News

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल: बिटकॉइन की वैल्यू में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट

Share this

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों के दौरान भूचाल आया हुआ है. आज मंगलवार को बाजार 8.58 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.42 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. इसका 1.5 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आना बड़ी बात है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के मुताबिक बिटकॉइन के प्राइस में आज 7.82 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. यह करेंसी आज $31,080.91 पर ट्रेड कर रही है. इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 5.58% गिरकर $2,330.99 रह गया है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 19.26% गिरा है तो इथेरियम 18.17% तक गिर चुका है

2022 में बिटकॉइन की कीमत काफी गिर चुकी है. फिलहाल आज का स्तर इस साल का सबसे निचला स्तर है. 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज का भाव $31,080.91 है. इस लिहाज से यह करेंसी इसी साल में अब तक 33 फीसदी गिर चुकी है. इससे पहले 20 अगस्त 2020 को बिटकॉइन ने 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेड किया था. हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था.

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में Rakon, Metacyber और BitBall शामिल रहे. Rakon में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. यह 818.61 फीसदी के उछाल के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. Metacyber में 603.91% का उछाल आया है, जबकि तीसरे नंबर पर BitBall है, जिसमें 311.47 प्रतिशत का जम्प देखा गया है.

Share this
Translate »