अबुजा. दक्षिणी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां चर्च में एक प्रोग्राम के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं.
सीएनएन ने नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के हवाले से कहा, चर्च में शनिवार को प्रोग्राम था. इसमें खाना और लोगों को गिफ्ट बांटने का प्लान भी था. गिफ्ट बांटे जाने के दौरान ही चर्च में भगदड़ मच गई. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.
पुलिस के प्रवक्ता ग्रेस इरिंगे कोको ने बताया कि गिफ्ट लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ दिया. इसके बाद चर्च में भगदड़ मच गई, गिफ्ट लेने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढऩे लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Disha News India Hindi News Portal